अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 1.28 करोड़  राजस्व वसूली

WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 1.28 करोड़  राजस्व वसूली


92 वाहन सीज, कई पट्टाधारकों पर करोड़ों का जुर्माना

बांदा, 31 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जिलाधिकारी जे रीभा की निर्देशन में दिसम्बर 2025 माह के दौरान जनपद में अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 92 वाहन पकड़े गए, 16.69 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।

गठित टास्क फोर्स द्वारा 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर के मध्य अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग के आरोप में कुल 92 वाहनों को पकड़कर जनपद के विभिन्न थानों में निरुद्ध किया गया। इनमें से 47 वाहनों का शमन किया गया, जिससे 16,69,430 रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि 25 वाहनों के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया।

तहसील बांदा के ग्राम मरौलीखादर स्थित गाटा संख्या 333/7 (खण्ड संख्या-05) में स्वीकृत खनन पट्टे की संयुक्त जांच राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा 06 एवं 07 दिसम्बर को की गई। जांच में पाया गया कि डेस्कोन बिल्डटेक प्रा. लि. द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर 25,886 घन मीटर बालू/मोरम का अवैध खनन एवं परिवहन किया गया। इस पर 2,32,97,400 रुपए का जुर्माना अधिरोपित करते हुए नियमानुसार नोटिस जारी की गई।

तहसील पैलानी के ग्राम सिन्धनकलां में मेसर्स कविन कन्स्ट्रक्शन के स्वीकृत खनन क्षेत्र की जांच 06 दिसम्बर 2025 को की गई।

जांच में स्वीकृत क्षेत्र से बाहर 5512 घन मीटर बालू/मोरम का अवैध खनन पाए जाने पर अनुज्ञाधारक के विरुद्ध 49,60,800 रुपए का जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी की गई।

तहसील पैलानी के ग्राम सादीमदनपुर स्थित खनन पट्टे की जांच 12 दिसम्बर 2025 को की गई। जांच में 917 घन मीटर बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन पाए जाने पर पट्टाधारक के विरुद्ध 8,25,300 रुपए का जुर्माना अधिरोपित किए जाने हेतु नोटिस निर्गत की गई।

तहसील अतर्रा के ग्राम तेरा (ब) में 17 दिसम्बर को की गई। जांच में पाया गया कि जलस्तर आ जाने के बावजूद खनन कार्य जारी रखा गया। यह कृत्य उ०प्र० उपखनिज (परिहार) नियमावली-2021 के नियम 42(ज) का उल्लंघन पाए जाने पर 5,00,000 रुपए की शास्ति अधिरोपित करने हेतु नोटिस जारी की गई।

अवैध एवं अतिरिक्त खनन के मामलों में जारी नोटिसों के क्रम में दिसम्बर माह के दौरान जनपद बांदा में 1,28,18,555 रुपए की धनराशि राजस्व के रूप में जमा कराई गई।

खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के विरुद्ध भविष्य में भी सख्त एवं निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story