महिलाओं की तरक्की में हमारा पूर्ण सहयोग : समीर अग्रवाल

महिलाओं की तरक्की में हमारा पूर्ण सहयोग : समीर अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं की तरक्की में हमारा पूर्ण सहयोग : समीर अग्रवाल


-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व ‘स्त्री शक्ति’ इवेंट में नारी सशक्तीकरण का उत्सव

प्रयागराज, 05 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व रेवफिन ने मंगलवार को बोट क्लब में ‘स्त्री शक्ति’ के नाम से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेवफिन के सीईओ समीर अग्रवाल ने कहा कि हमारा मिशन है महिलाओं को सशक्त करना, सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करना और समाज में बराबरी लाना। महिलाओं को तरक्की करने के लिए जरूरी संसाधन और सहयोग मिले, इसके लिए हमारा पूरा प्रयास जारी है।

इस अवसर पर ‘स्त्री शक्ति’ में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से आने वालीं 150 बेमिसाल महिलाओं और ईवी डीलरों ने शिरकत की। इस मंच पर उन्होंने साथ आकर अपने अनुभव साझा किये। सीईओ ने कहा कि महिलाओं ने अपनी पारम्परिक भूमिकाओं से हटकर अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी संभाला है। ‘स्त्री शक्ति’ जैसी पहलों से रेवफिन महिलाओं को सम्मान देने के लिए समर्पित है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी आर्थिक स्थिति को अपने नियंत्रण में लें। उन्होंने बताया कि अभी तक, देश की 10,000 से ज्यादा महिलाओं को लोन देकर 40,000 से अधिक ई-रिक्शों की फाइनेंसिंग को आसान बनाया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आने वाला है और रेवफिन अपने मिशन पर स्थायी रूप से काम कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story