सुखनई नदी में बहने वाले मऊरानीपुर नगर के चार गंदे नालों को टैप करने के लिए एसटीपी बनेंगे
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत गरौठा, रानीपुर एवं मोंठ की सूचनाओं अप्राप्त होने पर सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की
झांसी,07 नवंबर(हि.स.)। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। सुखनई नदी में बहने वाले मऊरानीपुर नगर के चार गंदे नालों को टैप करने के लिए एसटीपी बनाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने नगर निगम सहित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायत में पॉल्यूशन एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार तत्काल एक्शन प्लान अपलोड किया जाए। उन्होंने कहा कि निकायों में नालों का गंदा पानी नदी में प्रवाहित न हो, उसके लिए एसटीपी बनाए जाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों से कहा कि किसी भी दशा में नदियों में नालों का गंदा पानी न जाए, इसे गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत समस्त अधिशासी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिए जाने का सुझाव दिया तथा विभिन्न विभागों से आंकड़े उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निकायवार डंपिंग ग्राउंड की भी जानकारी ली।
सीडीओ ने जिला गंगा समिति की मासिक समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में नदी किनारे गांवों में अन्त्येष्टि स्थल का निर्माण कराया गया है, उन्होंने क्षेत्र में अंत्येष्टि स्थल का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए, इसके अतिरिक्त उन्होंने नदी के घाटों के सुंदरीकरण हेतु संबंधित नगर निकायों से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि नगर पालिका, नगर पंचायत एवं नगर निगम में नालों का गंदा पानी किसी भी दशा में नदियों में न जाए। उन्हें टैप करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपस्थित अधिशासी अधिकारियों को एसटीपी निर्माण हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराए जाने के भी निर्देश दिए ताकि गंदे पानी को नदी में जाने से रोका जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।