बांदा साहित्य सम्मेलन में कथाकार ज्ञानरंजन होंगे सम्मानित
बांदा, 29 जनवरी (हि.स.)। आगामी चार फरवरी को बांदा में साहित्य सम्मेलन 2024 का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम दो चरणों में होगा। पहले प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान और बाद में देवेंद्र नाथ खरे स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 11 बजे प्रेम सिंह की बगिया बड़ोखर खुर्द अतर्रा रोड बांदा में होगा। यह जानकारी सोमवार को प्रतीक फाउंडेशन एवं देवेंद्र नाथ खरे स्मृति शोध संस्थान के अमिताभ खरे व मयंक खरे ने संयुक्त रूप से दी।
पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम के पहले चरण में प्रेमचंद स्मृति कथा सम्मान कार्यक्रम होगा। जिसमें कहानीकार और संपादक के रूप में साहित्यिक पत्रकारिता के सामने एक मानक कायम करने वाले कथाकार ज्ञानरंजन को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंचल चौहान होंगे। जबकि अध्यक्ष मंडल में रामजी राय, नरेश सक्सेना, विभूति नारायण राय, शांति देवेंद्र खरे आदि रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में योगेंद्र आहूजा, संजीव कुमार, प्रणय कृष्ण, संजय जोशी, संजय श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह आदि भाग लेंगे।
दूसरे चरण में देवेंद्र नाथ खरे स्मृति व्याखान माला का कार्यक्रम होगा। जिसमें संस्कृति का सवाल और साहित्य सृजन की चुनौतियां विषय पर वक्ता वक्तव्य देंगे। इस कार्यक्रम में बीज वक्तव्य बृजेश यादव, मुख्य वक्तव्य प्रणव कृष्ण देंगे जबकि अध्यक्षता संजीव कुमार द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम का संचालन निलाभ कृष्ण खरे करेंगे। यह कार्यक्रम अपराह्न दो बजे से होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।