44 साल बनाम 44 महीने की राजनीति संघर्ष की कहानी

44 साल बनाम 44 महीने की राजनीति संघर्ष की कहानी
WhatsApp Channel Join Now
44 साल बनाम 44 महीने की राजनीति संघर्ष की कहानी


मऊ, 18 मई (हि. स.)। समाजवादी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य पार्टी से इस्तीफा देने के बाद घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजू राय पर जमकर हमला बोला । 44 वर्षों से समाजवादी विचारधारा के साथ जुड़े रहने के बावजूद चुनाव में टिकट न मिलने की वजह नाराज राम हरी चौहान 44 वर्ष बनाम 44 महीने नया फार्मूला देकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दिया। शनिवार को नगर क्षेत्र के बलिया मोड़ पर अपने आवास पर लगभग सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मीडिया से बात किया

बताते चलें कि लगातार 44 वर्षों तक समाजवादी पार्टी साथ देने के बावजूद पार्टी में सम्मान नहीं मिला जबकि राम हरी चौहान ने बताया कि चौधरी चरण सिंह व मुलायम सिंह के साथ उन्होंने अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया था 1992 में जब समाजवादी पार्टी का गठन हुआ तब से मुलायम सिंह के साथ और अब तक लगातार समाजवादी पार्टी में जुड़े रहे। कई बार चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया था लेकिन उनकी उपेक्षा होने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। राम हरि चौहान ने अखिलेश यादव के साथ घोसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजीव राय पर जमकर निशाना साधा। राजू राय को एक घमंडी नेता के रूप में प्रस्तुत किया।

वहीं इशारों ही इशारों में बताया कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रैली मोहम्मदाबाद तहसील में आयोजित है ऊपर से दबाव पड़ रहा है कि बीएसपी जॉइन कर ले उसके बाद विधानसभा के लिए प्रत्याशी बना दिया जाएगा। लेकिन चौहान अपनी नई राजनीतिक पारी शुरुआत करने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। चौहान से किसी राजनीतिक दल के नेता ने कहा कि घोसी लोकसभा से 13 बार भूमिहार चुनाव जीता था। चौहान ने सवाल के जवाब में उसे नेता को बताया कि उसे जमाने में सभी दलों से भूमिहारी चुनाव लड़ते थे वह नहीं जीतेंगे तो कौन जीतेगा लेकिन कल्पनात राय के निधन के बाद चार बार में दो बार राजभर दो बार चौहान बिरादरी के लोग ने चुनाव जीता है। चुनाव में भागीदारी व टिकट न मिलने से नाराज राम हरी चौहान ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे समाजवादी पार्टी के राजीव राय हराने के लिये हर हतकांडे अपने को तैयार हैं।

राम हरी चौहान की राजनीतिक अदावत अखिलेश यादव के बाद अब घोसी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजीव राय से साफ दिख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story