पशुओं के लिए भूसा का करें भंडारण, किसान व उद्यमियों से करें दान की अपील

पशुओं के लिए भूसा का करें भंडारण, किसान व उद्यमियों से करें दान की अपील
WhatsApp Channel Join Now
पशुओं के लिए भूसा का करें भंडारण, किसान व उद्यमियों से करें दान की अपील


मीरजापुर, 01 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गोशालाओं में पशुओं के लिए भूसा खरीद कर भंडारण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। साथ ही बड़े किसान व उद्यमियों से भूसा दान करने की अपील करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के गौ आश्रय स्थलों के लिए पर्याप्त भूसा क्रय कर लें। साथ ही भूसा दान के लिए क्षेत्र के बड़े किसानों व उद्यमियों से अपील भी करें। उन्होंने कहा कि इस समय गेहूं की मड़ाई चल रही है। किसानों से संपर्क स्थापित कर भूसा क्रयकर भंडारण सुनिश्चित करें, ताकि मानसून के बाद व बाढ़ में पशुओं के लिए चारा की परेशानी न हो।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, एसडीएम सदर आशाराम वर्मा, लालगंज गुलाबचंद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story