वक्फ बोर्ड की कमेटी बदलने के पत्र से हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now
वक्फ बोर्ड की कमेटी बदलने के पत्र से हड़कंप


हमीरपुर, 02 नवम्बर (हि.स.)। लम्बे समय से कस्बे के लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी और दो पक्षों में विवाद का कारण वक्फ बोर्ड की परिसम्पत्तियों से जुड़े एक पत्र ने गुरुवार को फिर से हड़कंप मचा दिया।

मौदहा कस्बे के मोहल्ला उपरौस इमाम चौक की परिसम्पत्तियों को वक्फ बोर्ड से रजिस्टर्ड कराने के बाद सुलेमान उसके सर्वे सरवा रहे हैं उसके बाद उपजे विवाद को लेकर मामला न्यायालय में जाने और जांच होने के उपरांत उक्त कमेटी के स्थान पर नयी कमेटी को सम्पत्ति हस्तांतरण कर दी गई थीं, लेकिन विवाद वहीं पर नहीं थमा और सुलेमान पक्ष की ओर से न्यायालय की शरण ली गई।

इसी बीच गुरुवार को एक पत्र सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसमें उपरौस निवासी रहीम उद्दीन की अध्यक्षता वाली नयी कमेटी को वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति के लिए नामित किया गया है। हालांकि इस सम्बंध में रफीक अहमद पिंटू ने बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, अब क्या है, कौन सी कमेटी है, उन्हें जानकारी नहीं है। जानकारी होने के बाद जवाब देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story