पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, नकल विहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए एसटीएफ की टीमें सक्रिय

पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, नकल विहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए एसटीएफ की टीमें सक्रिय
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, नकल विहीन व शांतिपूर्ण कराने के लिए एसटीएफ की टीमें सक्रिय


कानपुर,17 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती को नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर कड़े निर्देश जारी किया गया है। एसटीएफ, एलआईयू सहित अन्य सुरक्षा एजेंसिया सक्रिय हैं। शनिवार को कानपुर पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि शासन का कड़ा निर्देश जारी किया गया है कि किसी भी कीमत पर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया जा रहा है। केन्द्रों पर समस्त व्यवस्थाओं को देख कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में टीमों के साथ सक्रिय हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में आयोजित दो दिवसीय पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शनिवार को होने वाली परीक्षा से पूर्व ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सूचनाओं के मुताबिक 34 सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं। यूपी में पुलिस भर्ती बोर्ड यूपी के 2385 सेंटर्स पर परीक्षा करवाई जा रही है। 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी इसमें शामिल हो रहे हैं। 60 हजार 244 पदों पर सीधी भर्ती होनी है। 75 जिलों में यह परीक्षा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हो रही है। पहली शिफ्ट 10 बजे से 12 बजे तक है। फिर दोपहर में 3 बजे से 5 तक होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story