राज्य कर विभाग ने 440 कार्टून मूसा का गुल पकड़ा, वसूला 49 लाख जुर्माना
मीरजापुर, 08 मई (हि.स.)। राज्य कर विभाग ने बुधवार को अभियान चलाकर 440 कार्टून मूसा का गुल पकड़ा। संयुक्त आयुक्त प्रभारी राज्य कर सचल दल प्रथम इकाई जय प्रकाश और राज्य कर अधिकारी संदीप सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर गोपीगंज भदोही में बिना जीएसटी कागजात के मूसा का गूल ले जाते हुए पकड़ा।
वाहन की जांच करने पर 440 कार्टून मूसा का गुल मिला। माल स्वामी के उपस्थित होने पर गाड़ी पर जीएसटी अधिनियम 2017 के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 49 लाख रुपया जुर्माना जमा कराया गया। इसके बाद वाहन को छोड़ा गया।
संयुक्त आयुक्त ने कहा कि अपर आयुक्त ग्रेड एक यूपी सिंह और अपर आयुक्त ग्रेड दो सुशील कुमार सिंह के निर्देश पर मीरजापुर संभाग में औचक निरीक्षण चलता रहेगा। बिना जीएसटी के सामग्री ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।