प्रदेश के कारागार मंत्री ने चौकाघाट जेल का किया निरीक्षण
—जेल में सफाई व्यवस्था पर दिया जोर, बंदियों से भी बातचीत की
वाराणसी,15 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल मंत्री ने निरीक्षण के दौरान बैरकों में बंद बंदियों से बातचीत की और उनके भोजन, रहने आदि की व्यवस्था की जानकारी ली। जेल में सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से बंदियों को भोजन दिया जाय।
आर्थिक समस्या के चलते कुछ बंदियों की जमानत न होने की जानकारी पर जेल मंत्री ने कहा कि अच्छे चाल चलन वाले बंदियों को कानूनी सहायता दिलाई जायेगी। जेलर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पेशेवर अपराधियों पर कड़ी नजर रखे। निरीक्षण के दौरान प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' भी मौजूद रहे।
बताते चले कारागार मंत्री ने वाराणसी से पहले मिर्जापुर जिला जेल में निरीक्षण के बाद बंदियों से भी संवाद किया। उन्होंने जेल कर्मियों को भी जेल के नियमों के पालन की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर बंदियों को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनको रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। जिससे वह जेल से छूटने के बाद बाहर निकलने पर रोजगार कर सके। जेल में बंदी के उत्पीड़न को लेकर भी उन्होंने जेल कर्मियों को चेताया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।