वाराणसी : राज्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना व्यवस्था का लिया जायजा
वाराणसी,04 अगस्त (हि.स.)। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री रविवार को शहर में मौजूद रहे। शहर में प्रवास के दौरान उन्होंने कचहरी स्थित विकास भवन में ग्राम्य विकास संबंधी जन सूचना व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में जन सूचना अधिकारी मयंक चौधरी से जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा राज्य सूचना आयुक्त ने सर्किट हाउस में ग्राम विकास के जन सूचना अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि समय पर सूचना उपलब्ध कराना जन सूचना अधिकारियों का दायित्व है। इसमें लापरवारी नहीं होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।