राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित

राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित


राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी को प्रेस क्लब ने किया सम्मानित


प्रयागराज, 17 मार्च (हि.स.)। राज्य सूचना आयुक्त पी.एन द्विवेदी के संगमनगरी में प्रथम आगमन पर रविवार को प्रेस क्लब में सचिव मुनेन्द्र बाजपेयी के नेतृत्व में पत्रकारों ने फूल-मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इलाहाबाद प्रेस न्यूज रिपोर्टर्स क्लब मेरा परिवार है। परिवार में आकर मैं गौरवान्वित हो उठा हूं। मैं इस परिवार का सदस्य था, हूं और रहूंगा। प्रयागराज मेरी जन्मभूमि है। महर्षि भारद्वाज की कृपा से आज उच्च पद मिला है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मीडिया भाइयों के स्वागत व अभिनंदन से अभिभूत हूं। यहां की पौराणिकता, संस्कृति व गौरव को मीडिया के माध्यम से सर्वोच्च ऊचाईयों तक के पायदान पर ले जाने का संकल्प है। मुझे प्रयागराज मीडिया भाइयों पर पूरा भरोसा व विश्वास है कि मेरा साथ देते रहेंगे।

इसके पूर्व उन्होंने स्व. गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया। सचिव मुनेंद्र बाजपेयी ने माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

पूर्व सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने स्वागत व अभिनंदन करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के मीडिया गौरव का मान बढ़ा कर हम सब पत्रकारों का सम्मान बढ़ाया है। इस मौके पर राहुल शर्मा, दिनेश तिवारी, देवी शंकर द्विवेदी, विमलेश मिश्र, विद्याकांत मिश्र, मोइन खान, सर्वेश दूबे, अचिंत्य रंजन मिश्र, कमलेश मिश्र, सुधीर सिन्हा, महेन्द्र सिंह, अभिलाष नारायण, अखिलेश मिश्र सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story