राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज को मिले दो प्रोफेसर
प्रयागराज, 03 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने सोमवार की सायं प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों के लिए रिक्त दो प्रोफेसर-प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन के पदों का परिणाम घोषित कर दिया है।
आयोग के संयुक्त सचिव लखन लाल शिवहरे ने बताया है कि उप्र आयुष (होम्योपैथी) विभाग के अंतर्गत उक्त पदों के लिए बीते 28 मई को साक्षात्कार हुआ था। जिसमें 13 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इण्टरव्यू के आधार पर दो अभ्यर्थियों नितिन त्यागी एवं मोना गुप्ता को नियुक्ति के लिए संस्तुत किया गया है।
संयुक्त सचिव ने यह भी बताया है कि रिट याचिका संख्या 8458/2024, डॉ जितेन्द्र सिंह तोमर बनाम उप्र राज्य व अन्य उच्च न्यायालय में लम्बित है। चयन परिणाम उक्त रिट याचिका में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। चयनित अभ्यर्थियों का वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में प्रस्तुत किये जाने तक औपबन्धिक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।