प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को मिले तीन प्रोफेसर

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों को मिले तीन प्रोफेसर


प्रयागराज, 27 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने शुक्रवार की शाम उप्र आयुष (होम्योपैथी) विभाग के अंतर्गत प्रदेश के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के लिए रिक्त तीन प्रोफेसरों का परिणाम घोषित कर दिया है।

आयोग के उपसचिव डी. पी. पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के लिए रिक्त तीन प्रोफेसरों के लिए बीते कल यानि गुरूवार को साक्षात्कार हुआ था। जिसमें 13 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिसमें 12 अभ्यर्थी इण्टरव्यू में उपस्थित रहे। साक्षात्कार के आधार पर आयोग ने रिंकू विश्वास, रोली मिश्रा एवं अजय कुमार शुक्ला को उपयुक्त पाते हुए नियुक्ति के लिए संस्तुत किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story