प्रदेश स्तरीय फुटबाल टीम का ट्रायल देने के बाद मुरादाबाद मंडल की चार खिलाड़ियों का चयन
- जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने दी जानकारी
- आगरा में 4 नवम्बर से 6 नवंबर तक प्रदेश की सीनियर महिला फुटबाल टीम के लिए होंगे ट्रायल
मुरादाबाद, 3 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश की फुटबाल टीम का ट्रायल देने के लिए मंडल की चार खिलाड़ियों को आज चुना गया है। जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद ने एमपीएस के मैदान पर जटिल ट्रायल के बाद इन्हें चुना है।
जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि अब आगरा में 4 नवम्बर से 6 नवंबर तक प्रदेश की सीनियर महिला फुटबाल टीम के लिए ट्रायल होंगे। इसमें मुरादाबाद मंडल की चारों जिला फुटबाल एसोसिएशन ने ट्रायल के बाद आगरा भेजने के लिए चुना गया है। चयनित खिलाड़ियों में मुरादाबाद की टीना सैनी व विनीता, बिजनौर की निशिता सिंह व मनिका चौधरी (संभल) का नाम शामिल है।
मोहम्मद नासिर कमाल ने आगे बताया कि आगरा में जिन खिलाड़ियों का चयन होगा, 6 नवंबर को उनका प्रशिक्षण शिविर वहीं शुरू हो जाएगा। इसके बाद चयनित टीम गाजियाबाद में 24 नवंबर से आयोजित सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। चयनित खिलाड़ियों को आपने साथ सभी अनिवार्य मूल पत्र लेकर आगरा जाना होगा। सभी प्रपत्रों को जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव से सत्यापित कराना व अनुमति पत्र लेना अनिवार्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।