प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी आएंगे, समीक्षा बैठक करेंगे
वाराणसी, 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी आएंगे। उप मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय विमान से अपरान्ह में बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस में आकर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। अस्पताल परिसर में ही टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे।
अपरान्ह 3 बजे उपमुख्यमंत्री केदारघाट स्थित भूमा अध्यात्म पीठ में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद शाम 4.30 बजे गुरुबाग एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में भाग लेंगे। इसके बाद देर शाम विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।