प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


—एमएलसी विनीत सिंह के चोलापुर गोला आवास पर पहुंचे,एमएलसी के माताजी के निधन पर जताया शोक

वाराणसी,06 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार शाम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। दरबार में उपमुख्यमंत्री ने विधि विधान से बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर प्रदेश में सुख शान्ति की कामना की। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में महाकुंभ के सफल आयोजन की सराहना की।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महाकुंभ में 68 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ की व्यवस्था इतनी उत्कृष्ट थी कि लोग खुद को रोक नहीं पा रहे थे और बड़ी संख्या में स्नान करने आ रहे थे। महाकुंभ का प्रभाव केवल प्रयागराज तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वाराणसी में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। उन्होंने काशीवासियों और प्रशासन की सराहना के बाद कहा कि लोगों ने हर श्रद्धालु का स्वागत अपने परिवार के सदस्य की तरह किया। स्थानीय जिला प्रशासन और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रबंधन ने भी बेहतर कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से दर्शन और गंगा स्नान करने में मदद की। इस दौरान महापौर अशोक तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगजेब एक आक्रांता था, जिसने भारत की संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया। भारत कभी भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगा। विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के पीओके को लेकर दिए गए बयान का उपमुख्यमंत्री ने खुल कर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी के मन में यहीं भावना है कि जो हमारा हक है, वह हमें मिलना चाहिए। विदेश मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को खाली करने से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।

उपमुख्यमंत्री मिर्जापुर के एमएलसी वि​नीत सिंह के घर पहुंचे

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मिर्जापुर के एमएलसी वि​नीत सिंह के वाराणसी के चोलापुर गोला गांव स्थित आवास पर पहुंचे और एमएलसी के माता के निधन पर शोक जताया। इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी आदि भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Share this story