जर्जर मकान हादसे के घायलों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हर संभव मदद की बात

WhatsApp Channel Join Now
जर्जर मकान हादसे के घायलों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, हर संभव मदद की बात


—सरकार पर साधा निशाना,आरोप— काशी विश्वनाथ धाम में भारी मशीनरी के इस्तेमाल से हादसा

वाराणसी,06 अगस्त (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र के येलो जोन खोवा गली में जर्जर मकान गिरने से हुए हादसे के बाद सियासत भी गरमाने लगी है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय कबीर चौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले। पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधानेे के बाद उन्होंने हर संभव मदद की भी बात कही। पीड़ितों से मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने केन्द्र और प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वनाथ कॉरिडोर बनते समय जिस तरह भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया। उससे मंदिर परिक्षेत्र के आसपास के सभी मकान सतह से जर्जर हो गये। शासन इस मुद्दे पर बहुत लापरवाह है। उसी लापरवाही की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ । उन्होंने मांग किया कि जिस तरह केरल वायनाड में आई त्रासदी में नेता विपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वहाँ पहुँच कर पीड़ित लोगों की मदद में जुटे। वहां दोनों नेता लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं। उसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई है। उन्हें संज्ञान लेते हुए तत्काल वाराणसी आना चाहिए। पीड़ितों की हर संभव मदद करनी चाहिए । यहाँ तो प्रधानमंत्री की ट्रिपल इंजन की सरकार भी है । हम ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इस दुःख के समय में पूरा कांग्रेस परिवार घायलों के साथ खड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story