प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिलाया संविधान रक्षा का समवेत संकल्प

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिलाया संविधान रक्षा का समवेत संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इंडी गठबंधन के कार्यकर्ताओं को दिलाया संविधान रक्षा का समवेत संकल्प


बोले- संविधान भारत और भारतीयता की आत्मा और पहचान, लोकसभा चुनाव में जनता से मिले प्यार पर जताया आभार

वाराणसी, 13 जून (हि.स.)। वाराणसी से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार शाम को कचहरी स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष कार्यकर्ताओं को संविधान रक्षा का समवेत संकल्प दिलाया। लोकसभा चुनाव में वाराणसी के लोगों से मिले प्यार और आर्शिवाद का आभार जताते हुए अजय राय ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चार सौ पार का अति विशिष्ट बहुमत लेकर देश के महान संविधान को बदल देने का संविधान विरोधी दंभ भारत की जनता ने तोड़ दिया है। हम सब उसके लिए देश के संविधान हितैषी नागरिकों की सूझ-बूझ और संविधान एवं लोकतंत्र के प्रति जनता की गहरी निष्ठा को सेल्यूट करते हैं।

अजय राय ने कहा कि संविधान बदलने के लिए चार सौ पार का आह्वान भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने ही देश की जनता से किया था। हम आभारी हैं जनता के बीच जब इस सोच के खतरों को हमने रखा, तो जनता के संकल्प से आये जनादेश से यह दंभ धराशायी हो गया। काशीवासियों का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुये उन्होंने कहा कि भारी धन-बल और शीर्ष सत्ता बल की धौंस के विरुद्ध मुझे 4 लाख लाख 60 हजार से भी ज्यादा वोट देकर जो अपूर्व समर्थन एवं असाधारण आशीर्वाद एवं प्यार उन्होंने दिया, उससे मेरे जैसा काशी का अदना सेवक काशी के लोगों का आजीवन ऋणी बन गया है। काशी के लोगों के आशीर्वाद का यह कर्ज में जीवन की अंतिम सांस तक काशी की सेवा करके निभाऊंगा।

कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, अजय चौधरी, राजेश्वर सिंह पटेल, अशफाक अहमद डब्लू, ओ.पी. सिंह, सजीव सिंह, दिलीप चौबे, अखिलेश पांडेय, रामकेश यादव, मनीष चौबे, जियालाल राजभर, मयंक चौबे, सूफियान अहमद आदि ने भागीदारी की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story