सपा प्रमुख अखिलेश के फोटो के साथ अभद्रता पर नाराज हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
वाराणसी,13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के फोटो के साथ चोलापुर में एक युवक ने अभद्रता की है। इसका वीडियो वायरल होते ही नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने चोलापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी कड़ी आपत्ति की है।
उन्होंने इसकी निंदा कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो सामने आया है। जो चोलापुर क्षेत्र के अंतर्गत का है। इसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फोटो पर एक युवक ने अभद्रता किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मांग किया कि आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही हो। इस व्यक्ति की जांच हो की उसने ऐसा कुकृत्य क्यों किया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।