प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय घर के बाहर विरोध प्रदर्शन की कोशिश से हुए नाराज
ट्वीट कर लिखा,राजनीतिक मति भिन्नताओं में मेरे परिवार को क्यों टारगेट किया जा रहा
वाराणसी,02 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के घर के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन करने और राहुल गांधी का पुतला फूंकने की हिन्दूवादी संगठनों के कोशिश पर पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। खुद प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसको लेकर नाराजगी जताई।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज मेरे वाराणसी स्थित आवास के बाहर भाजपा के भेजे हुए गुंडे जननायक राहुल गांधी का पुतला दहन करने जा रहे थे। राहुल गांधी ने क्या अपराध किया है? क्या लोकतंत्र में अपना पक्ष बेबाकी से रखना गुनाह है?। राजनीतिक मति भिन्नताओं में मेरे परिवार को क्यों टारगेट किया जा रहा है?। घर पर पुतला फूंकने जाने का क्या मतलब है?। इस नीच कृत्य से मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने प्रदेश अध्यक्ष के घर को निशाना बनाए जाने का आरोप के साथ पुलिस संरक्षण के बीच राहुल गांधी का पुतला फूंकने का आरोप लगाया।
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि वाराणसी पुलिस नेता प्रतिपक्ष का पुतला फूंकने वालों को संरक्षित कर रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं को जब यह पता चला कि भाजपा के कार्यकर्ता अजय राय के घर के बाहर उपद्रव की तैयारी में है, वैसे ही कार्यकर्ता अपने नेता के घर को संरक्षित करने के लिए पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने इस मामले में चेतगंज थाने में तहरीर दी। उन्होंने लिखा बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मेरे पति पार्टी के कार्यों और संगठनात्मक कार्यों से लगातार बाहर प्रवास करते हैं। घर पर बच्चों के साथ मैं अकेले रहती हूं। आज कि इस घटना से मुझे तथा मेरे बच्चों भय व्याप्त हो गया है।
रीना राय ने प्रशासन से मांग किया कि आज की घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाही किया जाय। मेरे घर और परिवार की मजबूत सुरक्षा का प्रबंध किया जाय।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।