प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे, समीक्षा बैठक करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी आएंगे, समीक्षा बैठक करेंगे


वाराणसी,31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित काशी दौरे के पहले विकास परियोजनाओं का जायजा लेंगे। सर्किट हाउस में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।

प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री शाम को पुलिस लाइन में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां जनपद के मंत्रियों और विधायकों के साथ विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बैठक में ही दो नवम्बर के उपराष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री देर शाम काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। वह फुलवरिया फोरलेन, लहरतारा-बीएचयू-आईपी विजया भेलूपुर तक सड़क चौड़ीकरण, नमो घाट आदि का निरीक्षण कर सकते हैं।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह मंत्री, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न नौ बजे वह लखनऊ रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले के आला अधिकारी तैयारियों में सुबह से ही जुट गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story