मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे,समीक्षा बैठक करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे,समीक्षा बैठक करेंगे


वाराणसी,07 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को वाराणसी पहुंचे। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत जनप्रतिनिधियों,भाजपा नेताओं के साथ प्रशासनिक अफसरों ने किया। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अफसरों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी आगमन के तैयारियों की भी जानकारी लेंगे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिगरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे। यहां पंडाल में दुर्गा पूजा में भाग लेने के बाद वे सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में भाग होंगे। इसके बाद सिगरा खेल स्टेडियम भी जाएंगे। यहां मुख्यमंत्री स्टेडियम के अंतिम चरण के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री स्पोर्ट्स फिटनेस विकास परियोजना और टाउनहाल शॉपिंग कांप्लेक्स मैदागिन की विकास परियोजना का भी निरीक्षण करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के पूर्व मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन भी करेंगे। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी आएंगे। दो दिवसीय वाराणसी प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगे। साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण का कार्यों के साथ शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे। वाराणसी प्रवास में प्रधानमंत्री जनसभा भी कर सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story