विपक्षी पार्टियों से जुड़े लोग बिजली कर्मियों को आगे कर आंदोलन करा रहे : अनिल राजभर



वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि बिजली कर्मियों की हड़ताल कहीं से जायज नहीं है। विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर बाधित करने वाले लोग राष्ट्रद्रोह जैसा पाप कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री राजभर रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आम जनता को परेशान करना कहीं से भी क्षम्य नही है। न्यायालय ने भी कहा है कि यह हड़ताल कहीं से जायज नहीं है। मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि विपक्ष के नेता बिजली कर्मियों को उकसा रहे है। विपक्षी पार्टियों और उनकी विचारधारा से जुड़े लोग बिजली कर्मियों को आगे करके आंदोलन करा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोलकाता दौरे से जुड़े सवाल पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था, लेकिन उसका नतीजा जनता के सामने है। पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए, कोई फर्क नहीं पड़ता। आम जनता का समर्थन प्रधानमंत्री मोदी के साथ बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story