नर्स के शादी समारोह से लौट रहे स्टाफ नर्स की ट्रक की टक्कर से मौत

WhatsApp Channel Join Now
नर्स के शादी समारोह से लौट रहे स्टाफ नर्स की ट्रक की टक्कर से मौत


बांदा, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला महिला अस्पताल की नर्स की शादी समारोह से लौटते समय झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाइक सवार स्टाफ नर्स की तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई। कयास लगाया जा रहा है कि पत्नी से फोन पर बात करते समय अचानक हादसा हुआ है। दुर्घटना करने वाला चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

झांसी जनपद के थाना नबाबाद गुमनावारा कमरा नंबर 1046 के निवासी चेतराम भास्कर का 32 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार की यहां पीएचसी तिंदवारी में स्टाफ नर्स के पद पर तैनाती थी। लेकिन इधर कुछ समय से वह जिला महिला अस्पताल में संबद्ध होने से अपनी ओटी में सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार रात अस्पताल की नर्स पूजा की अतर्रा के एक मैरिज हाल से शादी थी। जिसमें वह शाम करीब छह बजे अपने बंगालीपुरा स्थित किराये के मकान से शादी समारोह में शामिल होने गया था। वहां से बाइक पर वापस शहर लौटते समय रात करीब दस बजे वह जैसे ही खुरहंड के पास पहुंचा अतर्रा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लग गई। अन्य वाहन चालक की सूचना पर पुलिस ने उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देररात उसकी मौत हो गई। पत्नी प्रियंका ने बताया कि उसकी रात दस बजे तक फोन पर बात हो रही थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह जल्दी घर लौट आएंगें। इसके बाद अचानक उनका फोन बंद हो गया था। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि फोन में बात करते समय हादसा हुआ है। हालांकि इस बात की सही कोई पुष्टि नहीं कर पा रहा है। मृतक धर्मेंद्र के छह वर्ष की बेटी रितिका व तीन वर्षीय छोटी बेटी आराध्या है। पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है। गिरवां थाना निरीक्षक राकेश तिवारी का कहना है कि पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story