स्टॉफ नर्स एलोपैथ परीक्षा का परिणाम घोषित
प्रयागराज, 20 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज ने मंगलवार शाम स्टाफ नर्स एलोपैथ परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष-महिला) प्रा0 परीक्षा 2023, जो 19 दिसम्बर, 2023 को प्रदेश के पांच जनपदों प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर एवं लखनऊ में आयोजित हुई थी। उक्त परीक्षा में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग महिला शाखा के 1555 पद तथा पुरुष के 171 पद सम्मिलित थे।
सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त न करने के कारण रिक्ति के सापेक्ष 15 गुना अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए। अतः उक्त परीक्षा के आधार पर महिला शाखा की मुख्य परीक्षा के लिए 2807 तथा पुरुष के कुल 1155 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि कट ऑफ अंक आदि की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरान्त आयोग की वेबसाइट पर जारी की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।