वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने छह सब इंस्पेक्टरों को थाना पाकबड़ा में दी नई तैनाती

WhatsApp Channel Join Now
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने छह सब इंस्पेक्टरों को थाना पाकबड़ा में दी नई तैनाती


-- थाना कांठ के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार को पाकबड़ा थाना प्रभारी बनाया

मुरादाबाद, 4 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार देर रात छह सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र बदल दिए। इन सभी को थाना पकबाड़ा में नई तैनाती दी गई है। गौकशी के आरोपितों को छोड़ने और बरामद गोमांस गायब करने के मामले का एसएसपी सतपाल अंतिल ने बुधवार सुबह संज्ञान लिया था। उन्होंने लापरवाही और आरोपों की पुष्टि के बाद पाकबड़ा थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के आदेश पर थाना कांठ के वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार को पाकबड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन से पांच उप निरीक्षक अजय कुमार खटाना, अंकित कुमार, राजेश कुमार, अरुणेश कुमार सिंह, मतीनुर्उरहमान मिर्जा को थाना पकबाड़ा में नई तैनाती दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story