वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 14 थानों के प्रभारी बदले, दो को जिले से कार्य मुक्त किया
मुरादाबाद, 09 सितम्बर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोमवार को 14 थानों के प्रभारी बदल दिए। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक सदर कोतवाली की कमान दी गई है। वहीं अब तक थाना सदर कोतवाली की इंस्पेक्टर महिला निरीक्षक ऊषा मलिक को अपराध शाखा में भेज दिया है।
एसएसपी ने थाना बिलारी इंस्पेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइंस, थाना कुंदरकी प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार को थाना डिलारी, कांठ थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह को थाना भोजपुर, कांठ थाना के इंस्पेक्टर अपराध योगेंद्र कुमार सिंह को थाना डिलारी इंस्पेक्टर, पुलिस लाइंस से निरीक्षक सुदेश पाल सिंह को ठाकुरद्वारा, निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा कुंदरकी से प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू, उपनिरीक्षक श्यामवीर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक भगतपुर से थाना भोजपुर, निरीक्षक लखपत सिंह प्रभारी निरीक्षक छजलैट से प्रभारी निरीक्षक बिलारी, निरीक्षक मनोज कुमार थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक छजलैट, निरीक्षक सुनील कुमार को प्रभारी सीसीटीएनएस सेल से प्रभारी निरीक्षक नागफनी, निरीक्षक वंदना सिंह को पुलिस लाइंस से प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, उपनिरीक्षक चंद्रप्रभा गौतम को महिला थाने से प्रभारी महिला सुरक्षा टीम-एंटी रोमियो टीम, प्रभारी थाना नागफनी उमाशंकर व प्रभारी थाना ठाकुरद्वारा राजीव चौधरी को गैर जनपद के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।