सिर्फ एक पार्टी नए संसद भवन का श्रेय क्यों ले रही : डा. एसटी हसन

मुरादाबाद 25 मई (हि.स.)। नया संसद भवन देश की संपत्ति है और जनता के पैसे से बना है। हर वर्ग हर पार्टी के लोगों का इसमें सहभाग है। हम संसद भवन का विरोध नहीं कर रहे हैं, हमारी आपत्ति यह है कि सिर्फ एक पार्टी इसका श्रेय क्यों ले रही हैं। यह बातें लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल के नेता व मुरादाबाद लोकसभा से सांसद डॉ. एसटी हसन ने गुरुवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहीं।
विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि ने नए संसद भवन पर एक पार्टी अपनी पीठ थपथपा रही हैं इसका संदेश यह जा रहा है यह भाजपा ने बनवाया है। संसद के राजनीतिकरण होने से हमें दिक्कत हैं। देश में सर्वोच्च पद राष्ट्रपति का होता हैं, जिस पर आदिवासी महिला हैं। उनके द्वारा संसद भवन का उद्घाटन कराना चाहिए जिसका एक अच्छा संदेश जाता। इससे देश का गौरव बढ़ाने का काम होता। प्रधानमंत्री से संसद भवन का उद्घाटन कराकर सिर्फ एक पार्टी के गौरव बढ़ाने का काम हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।