महाराज अग्रसेन पार्क से निकाली गयी श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
महाराज अग्रसेन पार्क से निकाली गयी श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा


लखनऊ, 02 मार्च(हि.स.)। लखनऊ के ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से आयोजित 42 वें श्री श्याम निशानोत्सव कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर धूमधाम से श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे हाथी और फिर ऊंटों पर सैनिक, घोड़ों पर भगवान शिव शंकर, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई एवं महान सपूतों के विविध रूपों से सजे हुए युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया।

लाल रंग विशाल ध्वजा संकट मोचन हनुमान एवं पीताम्बर रंग ध्वजा कलयुग के अवतारी बाबा श्याम के नाम से लगाया गया। श्याम भक्तों ने अपने सिरों पर राजस्थानी रंग-बिरंगी पंगडी बांधकर एवं हाथों में श्याम नाम निशान को लहराते ध्वजावाहक की भूमिका निभायी। वहीं नामचीन कलाकारों ने संतरंगी ध्वजावाहक प्रेमियों महिलाओं, बच्चों एवं पुरूषों के साथ नृत्य गायन कर जमकर ध्वजा लहरायी।

बाबा श्याम शोभायात्रा का पुष्पवर्षा कर गणेशगंज में मित्तल परिवार एवं अमीनाबाद थाने के सामने श्याम प्रेमी भक्तों गणों ने स्वागत किया। दोनों स्थानों पर बाबा के निशान की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। श्याम सतरंगी ध्वजा शोभा यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुई बीरबल साहनी मार्ग पर श्री खाटू श्याम मन्दिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। मंदिर में बाबा का निशान अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्रवण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, विवेक गोयल, मोहित गोयल, श्रवण कुमार, अनिल, मुकेश सहित समिति के सदस्यगण मौजूद रहें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

Share this story