श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का वित्तीय कंपनी ग्रेक्वेस्ट के साथ अनुबंध
-गरीब बच्चे भी उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से नहीं होंगे वंचित
मेरठ, 18 मार्च (हि.स.)। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय का देश के सभी बैंकों से सस्ता एजुकेशन लोन प्रदान करने वाली भारत की प्रतिष्ठित एजुकेशन लोन प्रदाता कम्पनी ‘‘ग्रेक्वेस्ट‘‘ के साथ अनुबंध हुआ है। इस अनुबंध से गरीब बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा से वंचित नहीं होंगे। इससे एक ओर सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे, वहीं दूसरी ओर पहले से ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्र-छात्राएं भी इसका लाभ उठा सकेंगे। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के डॉ. सीवी रमन सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, ग्रेक्वेस्ट के एसोसिएट निदेशक शिशिर पुरोहित, कुलपति डॉ. एके शुक्ला एवं सीएफओ विकास भाटिया ने किया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के चीफ फाइनेंस ऑफिसर विकास भाटिया एवं ग्रेक्वेस्ट के एसोसिएट निदेशक शिशिर पुरोहित ने बताया कि इस शानदार योजना में देश के सभी ‘‘बैंकिंग स्टूडेंट लोन‘‘ से कम ब्याज दर पर शैक्षणिक लोन उपलब्ध है, जो 1.99 प्रतिशत वार्षिक दर से शुरू होता है। यह नए सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स एवं पहले से ही अध्यनरत छात्र-छात्राओं दोनों के लिए लाभकारी है।
इस अवसर पर प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, कुलसचिव, डॉ. पीयूष पाण्डे, सलाहकार आरएस शर्मा, एफओ दशमीत सिंह, डीएफओ सौरभ यादव, विवेक, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. योगेश्वर प्रसाद शर्मा, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, शरद चौधरी, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।