श्री श्री रविशंकर ने बाबा काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन

श्री श्री रविशंकर ने बाबा काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन
WhatsApp Channel Join Now
श्री श्री रविशंकर ने बाबा काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन


श्री श्री रविशंकर ने बाबा काशी विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में किया दर्शन पूजन


वाराणसी,04 मई (हि.स.)। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू श्रीश्री रविशंकर ने काशी में प्रवास के दूसरे दिन शनिवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। कालभैरव मंदिर में विग्रह की आरती उतारकर आह्लादित नजर आए श्री श्री रविशंकर को देख आम श्रद्धालुओं ने भी हर—हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर के गर्भगृह में आध्यात्मिक गुरू ने पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। मंदिर के अर्चकों की देखरेख में वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच उन्होंने दर्शन-पूजन किया। इसके पहले आध्यात्मिक गुरू ने शुक्रवार देर शाम शक्तिपीठ विशालाक्षी मंदिर में भी दर्शन -पूजन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story