श्री राम कथा अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे से निकली भव्य कलश यात्रा

श्री राम कथा अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे से निकली भव्य कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
श्री राम कथा अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर गाजे बाजे से निकली भव्य कलश यात्रा








-1 से 9 फरवरी तक राम कथा की अमृत वर्षा करेंगे मानस मर्मज्ञ रमेश भाई ओझा

मुरादाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। लोहिया मानव कल्याण ट्रस्ट, श्री राम बालाजी धाम बाबा नीम करोली आश्रम ट्रस्ट, लाला ओम प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं श्री राम कथामृत महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में 1 फरवरी से प्रारंभ हो रहे श्री राम कथा अमृत महोत्सव की पूर्व संध्या पर बुधवार को भव्य कलश यात्रा गाजे बाजे से निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य यजमान प्रसिद्ध निर्यातक विनीत कुमार गुप्ता लोहिया एवं महेश चंद्र अग्रवाल ने रामचरितमानस को अपने सर पर धारण किया और कलश यात्रा में पैदल चलते हुए आगे बढ़े।

1 फरवरी से 9 फरवरी तक बुद्धि विहार में खुशहालपुर ब्रेड फैक्ट्री के पास श्री राम कथा अमृत महोत्सव में विश्व विख्यात संत व रामकथा के मानस मर्मज्ञ रमेश भाई ओझा रामकथा की अमृत वर्षा करेंगे।

बुधवार शाम को बुद्धि विहार स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें 251 महिलाएं पीतांबर वस्त्रों में अपने सिर पर कलश रखकर नाचते गाते व भजनों का गुणगान गाते हुए चलीं। ढोल नगाड़ों की थाप और बैंड बाजों की धुन से पूरा वातावरण राममय हो गया। बुद्धि बिहार क्षेत्र में घूमकर कथा स्थल पर पहुंची जहां पर यात्रा का समापन हुआ। पंडाल में पहुंचकर कलशों की स्थापना की गई और भगवान श्री राम का जयघोष किया गया।

इस अवसर पर यात्रा में एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, प्रिया अग्रवाल विशेष गुप्ता, विभोर लोहिया, विपिन लोहिया, प्रवीण कुमार, अंकुर अग्रवाल, पंकज सक्सेना, अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, जयदेव यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story