श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ दीपोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में हुआ दीपोत्सव


मुरादाबाद, 03 फरवरी (हि.स.)। श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मझोला लाइनपार में सोमवार को 48 दिवसीय श्री भक्तांबर दीप आराधना महोत्सव में सर्वप्रथम पूजा अर्चना हुई व सायंकाल दीपोत्सव आयोजित हुआ।

भक्तामर दीप आराधना का सौभाग्य प्रकाश चंद्र जैन, नीरज जैन, हर्षित जैन, अभिषेक जैन, साधना, सुरभि जैन, प्रज्ञा जैन‌ कांशीराम नगर वालों को प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर दिगम्बर जैन समाज मुरादाबाद के अध्यक्ष अनिल जैन व मंत्री अरविन्द जैन, मझोला जैन मंदिर के व्यवस्थापक राकेश जैन व अनुराग जैन, महावीर जयंती महोत्सव समिति के अध्यक्ष अरविन्द जैन पंकज जैन, अनुज जैन, विवेक जैन, राहुल जैन, विजय जैन, अनुज जैन एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story