पीडीए की मजबूती के लिए सपा का महा-संकल्प, बरकछ में गूंजा एकजुटता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now
पीडीए की मजबूती के लिए सपा का महा-संकल्प, बरकछ में गूंजा एकजुटता का संदेश


मीरजापुर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार बरकछ गांव में गुरुवार को पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बालकुमार पटेल की मौजूदगी में समाज के उत्थान और संविधान की रक्षा के लिए एकजुटता पर जोर दिया गया।

पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है और महंगाई चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने में लगी है। उन्होंने पीडीए के लोगों से संगठित होकर अपने हक और सम्मान की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।

छानबे विधानसभा की पूर्व सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने पीडीए को और अधिक मजबूत करने की अपील की।

वरिष्ठ सपा नेता चौधरी श्याम नारायण एडवोकेट ने कहा कि पीडीए एक ऐसा मंच है, जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मंच में हर समाज के लोग शामिल होकर अपने संवैधानिक हक और सम्मान की रक्षा के लिए काम कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पीडीए को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव हरी शंकर यादव ने किया।

इस अवसर पर प्रभारी राम जी मोर्य, निराला कोल, राजेश भारती, सुरेंद्र सिंह पटेल, पिंटू पांडेय, सुभाष सिंह पटेल, कमल सिंह पटेल, अभय यादव, राम गोपाल बिंद, तूफानी लाल यादव, श्याम अचल यादव सहित कई सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष एवं अन्य सम्मानित नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story