जनपद के अपराधियाें के विरुद्ध प्रभावी पैरवी का आदेश
महोबा, 6 अगस्त (हि.स.)। कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपदीय पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं शाखा प्रभारियों और अभियोजन अधिकारियों से अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को कलेक्टर जिला सभागार में जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक में जिला अधिकारी मृदुल चौधरी ने महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों में अत्यंत गंभीरता बरतने काे कहा। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने और गुंडा एवं गैंगस्टर मामलाें में संपत्ति जब्तीकरण करें। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता कर फीडबैक लीजिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पणा गुप्ता, उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत पुलिस विभाग के प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, अभियोजन के अधिकारी और समस्त शाखाओं के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्तिथ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।