खेल कूद से स्वास्थ्य ठीक रहने के साथ ही टीम भावना पैदा होती है : जिलाधिकारी
वाराणसी, 06 नवम्बर (हि.स.)। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी- 2023 के तहत सोमवार को बड़ालालपुर स्थित स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स एवं खोखो के फाइनल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन सत्र में ही मुख्य विकास अधिकारी के साथ खेल प्रतियोगिता का झंडा रोहण भी किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्ग दर्शन से इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। शासन ने स्पोर्ट्स नीति लागू किया है। खेल के माध्यम से आपस में टीम भावना पैदा होती है। स्वास्थ्य ठीक रहता ही है, अनुशासन भी कायम रहता है।
उन्होंने कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक मंच प्रदान किया गया। लगभग दो लाख लोगों ने प्रतियोगिता में पंजीकरण कराया और विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लिया। खेल प्रारम्भ होने से पूर्व खेल भावना से सम्बन्धित शपथ जिलाधिकारी द्वारा दिलाई गयी तथा खेल प्रारम्भ करने की घोषणा की गयी।
जिलाधिकारी ने बालिकाओं और बालकों की 800 मीटर दौड़ को वूडेन क्लैप हिट करके शुभारंभ कराया। 800 मीटर बालिका दौड़ में मोन्टी पाल आराजी लाइन जोन प्रथम रहीं, अनिता पटेल वरुणापार जोन द्वितीय और वन्दना यादव काशी विद्यापीठ जोन तीसरे नम्बर पर रही। इसी प्रकार बालकों की 800 मीटर दौड़ में निखिल यादव आराजी लाइन जोन प्रथम, कुणाल वर्मा काशी विद्यापीठ जोन द्वितीय तथा सत्यम शर्मा वरुणापार ज़ोन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने अंडर 11 खोखो टीम के छोटे-छोटे बच्चों से भी हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभिन्न खेलों के कोच व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, खिलाड़ी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।