खेलकूद से तन और मन दोनों रहता है स्वस्थ : डॉ नीलकंठ तिवारी

WhatsApp Channel Join Now
खेलकूद से तन और मन दोनों रहता है स्वस्थ : डॉ नीलकंठ तिवारी


वाराणसी, 01 नवम्बर (हि.स.)। डीएवी पीजी कॉलेज के स्व. पीएन सिंह यादव स्मृति खेल मैदान में बुधवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कोतवाली जोन की प्रतियोगिता हुई। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, विशिष्ट अतिथि कॉलेज के मंत्री-प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव ने मशाल जलाकर खेलों का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ नीलकंठ तिवारी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। विद्यार्थियों में बाल्यावस्था से ही खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए और खेलकूद के महत्व को समझते हुए काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता शुरू कराने का फैसला किया। विधायक ने कहा कि इस तरह के आयोजन का एक उद्देश्य यह भी है कि किशोरों में खेल के माध्यम से सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो सके।

अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी एवं कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. सत्यगोपाल ने किया। संचालन प्रो. अनूप मिश्रा, धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मीनू लाकड़ा ने दिया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह, नोडल अधिकारी जोन रमाकांत मिश्रा आदि भी उपस्थित रहे।

कालेज के खेल में विभिन्न प्रतियोगिता

कालेज के खेल मैदान में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित हुई। उसमें 100 मी., 200 मी., 400 मी., 800 मी., 1500 मी. की दौड़ आयोजित हुई। इसके अलावा ऊँची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट , रस्साकशी की स्पर्धा भी आयोजित हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विभिन्न वर्गों में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story