खेल कूद से होता है छात्र—छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास: डॉ. आनंद कुमार सिंह

खेल कूद से होता है छात्र—छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास: डॉ. आनंद कुमार सिंह
WhatsApp Channel Join Now
खेल कूद से होता है छात्र—छात्राओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास: डॉ. आनंद कुमार सिंह


कानपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। खेल कूद से छात्र छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। यह रविवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 25 वें दीक्षांत समारोह के पूर्व विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने कही।

उन्होंने कहा कि खेलने से शरीर का विकास तो होता ही है साथ में दिमागी तनाव कम होने से मानसिक विकास भी होता रहता है। तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पी के उपाध्याय ने बताया की स्नातक कृषि,वानिकी,उद्यान एवं कृषि व्यवसाय प्रबंधन के छात्र छात्राओं के मध्य वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,ऊंची कूद, लंबी कूद तथा 100, 200 एवं 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।

डॉ उपाध्याय ने कहा कि 150 से अधिक छात्राओं ने खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र आशीष द्विवेदी,अश्वनी कुमार सिंह, आशीष पाल एवं अनुराग सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर डॉक्टर वाई के सिंह क्रीडा अध्यक्ष, डॉ अनिल कुमार ,डॉक्टर सोमवीर सिंह, डॉक्टर श्वेता यादव गेम्स काउंसलर के निर्देशन में इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story