खेल निदेशालय ने पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार के लिए मांगा आवेदन
कानपुर,13 जून(हि.स.)। आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के मौके पर पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्मश्री उपाधियों से भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। खेल निदेशालय ने ऐसे पात्र खिलाड़ियों से आवेदन मांगा है। यह जानकारी गुरुवार को उपनिदेशक खेल क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर मंडल आर.एन.सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि विगत वर्षों की भांति आगामी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री उपाधियों से भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाना है। उक्त उपाधियों के लिए पात्र खिलाड़ी आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप-पत्र पर संबंधित व्यक्तित्व व कृतित्व (खेल से सम्बन्धित) के सम्बन्ध में “साइटेशन” (तीन प्रतियों) में उप्र खेल निदेशालय लखनऊ 25 जुलाई 2024 तक भेज सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी किसी भी कार्यालय दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप-पत्र प्राप्त कर पूर्ण विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।