खेल बजट में 45 करोड़ की बढ़ोतरी से सुधार होगा - मनीष मिश्रा

WhatsApp Channel Join Now
खेल बजट में 45 करोड़ की बढ़ोतरी से सुधार होगा - मनीष मिश्रा


औरैया, 24 जुलाई (हि. स.)। ओलंपिक संघ के महासचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष खेल बजट में 45 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है । वर्ष 2023-24 में जहां पर खेल बजट 3397 करोड रुपये आवंटित हुआ था, वहीं इस वर्ष बढ़कर 3442 करोड रुपये आवंटित हुआ है। यहां पर देखने का विषय है कि खेलो इंडिया के लिए भी 900 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसी प्रकार भारतीय खेल प्राधिकरण साई के बजट में भी वृद्धि की गई है। जहां पर वर्ष 2023-24 में 796 करोड़ रुपये से बढ़कर वर्ष 2024-25 में 822 करोड़ रुपये कर दिया गया है ।

महासचिव मनीष मिश्रा ने बताया कि डोपिंग के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्था नाडा का भी बजट बढ़ाकर 22.30 करोड़ कर दिया गया है। खेल विश्वविद्यालयों का भी बजट बढ़ाया गया है। इसी के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल संघों की मांग पर उनका भी बजट बढ़ाया गया है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है । निश्चित ही आगे आने वाले समय में खिलाड़ियों के लिए यह धनराशि उनके खेल के सामान कोच, उनके स्टाफ आदि पर क्रीड़ा मैदान के लिए खर्च की जाएगी और खिलाड़ी अपनी अच्छी तैयारी कर सकेंगे। उच्च प्रदर्शन कर अधिक से अधिक मेडल प्राप्त करेंगे। खेलों का बजट बढ़ाने के लिए ओलंपिक संघ औरैया के महासचिव मनीष मिश्रा ने भारत सरकार और वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है ।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story