विंध्य क्षेत्र में आध्यात्मिक संग्रहालय भक्तों के लिए अनुपम उपहार: रत्नाकर मिश्र
- ब्रह्मा कुमारीज आध्यात्मिक कला मंदिर का स्थापना दिवस मनाया
मीरजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। विंध्याचल स्थित ब्रह्मा कुमारी के शिव शक्ति आध्यात्मिक कला मंदिर में गुरुवार को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम परमात्मा के ईश्वरीय महावाक्य सुनाए गए। सैकड़ों भाई-बहनों की उपस्थिति में केंद्र प्रभारी बिंदु दीदी और पीएसी सेनानायक विकास कुमार वैद्य ने शिव ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, राजन पाठक व केंद्र प्रभारी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में यह संग्रहालय भक्तों भौर स्थानीय निवासियों के लिए एक अनुपम उपहार है। संस्था की निःस्वार्थ सेवा प्रशंसनीय है। भावपूर्ण स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। सेंटर की बालिकाओं के भावपूर्ण नृत्य ने सबका मन मोह लिया। बीके मनीता ने संस्था का परिचय दिया और राजकन्या ने सभी को ध्यान-योग का अभ्यास कराया। संचालन प्रदीप ने किया।
इसके पूर्व बाइक रैली के माध्यम से क्षेत्र में आध्यात्मिक जीवन अपनाने का संदेश दिया गया। रैली बरतर हनुमान तिराहा, बंगाली चौटाहा, अटल चौक से शिवपुर बाजार से होते हुए पुनः केंद्र पर आकर समाप्त हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।