प्रयागराज मण्डल में चेकिंग अभियान के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन

प्रयागराज मण्डल में चेकिंग अभियान के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन
WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज मण्डल में चेकिंग अभियान के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन


--चेकिंग अभियान में 129 यात्रियों से 67,873 रुपये वसूले गए

प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। प्रयागराज मण्डल में निरंतर चेकिंग अभियान के लिए मण्डल प्रबंधक हिमांशु बडोनी के निर्देश पर एसपीजी स्क्वाड (स्पेशल परपज ग्रुप) का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत अभियान चलता रहेगा।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सोमवार को देते हुए बताया कि एसपीजी स्क्वाड में वाणिज्य विभाग के 4 निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल के 1 उप निरीक्षक, 2 हेड कांस्टेबल व 1 कांस्टेबल मिलकर कार्य करेंगे। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में अवैध वेंडिंग, चेन पुलिंग, बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, अनबुक्ड लगेज, दिव्यांग कोच, महिला कोच, आरएमएस और धूम्रपान के विरुद्ध चेकिंग के लिए वाणिज्य विभाग और रेलवे सुरक्षा बल को मिलाकर एसपीजी स्क्वाड का गठन किया गया है।

पीआरओ ने बताया कि रविवार को देर तक चले अभियान में एसपीजी स्क्वाड द्वारा प्रयागराज-फतेहपुर-कानपुर के मध्य गाड़ी 12311 हावड़ा-कालका नेताजी सुपरफास्ट एक्स, 15483 अलीपुर द्वार-सिक्किम महानंदा एक्स, 12488 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी सीमांचल सुपरफास्ट एक्स, 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्स, 12312 कालका-हावड़ा नेताजी सुपरफास्ट एक्स एवं 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थ ईस्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को चेक किया गया। जिसमें कुल 129 यात्रियों को पकड़ कर 67,873 रुपये वसूल किए गए। इनमें से 27 यात्रियों को बिना टिकट 16,915 रुपये, 92 यात्रियों को अनियमित यात्रा में 40,570 रुपये, 6 यात्रियों को गंदगी फैलाने के लिए 1700 रुपये एवं बिना बुक किए सामान वाले 4 यात्री को पकड़ कर 8688 रुपये वसूल किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story