एसपीजी ने डाला डेरा, पीएम की सभा में तैनात रहेंगे दो हजार पुलिसकर्मी

एसपीजी ने डाला डेरा, पीएम की सभा में तैनात रहेंगे दो हजार पुलिसकर्मी
WhatsApp Channel Join Now
एसपीजी ने डाला डेरा, पीएम की सभा में तैनात रहेंगे दो हजार पुलिसकर्मी


मीरजापुर, 23 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 26 मई को सिटी ब्लाॅक के बरकछा में होने वाली जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी ने डेरा डाल दिया है। टीम ने सभास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में पांच एसपी, नौ एएसपी, 18 सीओ, 25 निरीक्षक, 230 उप निरीक्षक, एक हजार हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 135 महिला कांस्टेबल, 18 यातायात उप निरीक्षक, 125 कांस्टेबल, एलआईयू के पांच एसआई, 45 पुरुष कांस्टेबल, 50 महिला कांस्टेबल, पांच कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, बनाए जा रहे तीन सेफ हाउस

प्रधानमंत्री की सभा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। एसपीजी के निर्देश पर सभास्थल पर चिकित्सकों की आठ टीमें तैनात की जाएंगी। इसमें मेडिसिन, सर्जन, आर्थों आदि के विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। आठ एंबुलेंस भी वहां मौजूद रहेंगी। चिकित्सकों की टीम हेलीपैड, जनसभा स्थल, सेफ हाउस आदि स्थानों पर मौजूद रहेगी। तीन सेफ हाउस बनाए जा रहे हैं। इसमें एक सभास्थल, दूसरा बरकछा पीएचसी और तीसरा मेडिकल कालेज के आईसीयू में रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story