खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, एक की मौत, दो घायल

खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, एक की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार मोटरसाइकिल, एक की मौत, दो घायल


मेरठ, 04 जनवरी (हि.स.)। परतापुर थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड पर गुरुवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। तीनों युवक एलएंडटी टीम कंपनी में काम करते थे।

जानी खुर्द गांव निवासी अर्सलान अपने साथियों चाहत व सैफ के साथ रैपिड रेल निर्माण में लगी कंपनी एलएंडटी में काम करता था। गुरुवार की दोपहर को खाना खाने के लिए तीनों कंपनी की साइट से बाहर निकले थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। दिल्ली रोड पर परतापुर में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अर्सलान की मौत हो गई, जबकि चाहत व सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची परतापुर पुलिस ने घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। परतापुर थाना प्रभारी जयकरण सिंह के अनुसार, मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घायलों के परिजनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story