कार पलटने से एक किशोर की मौत, आठ घायल

कार पलटने से एक किशोर की मौत, आठ घायल
WhatsApp Channel Join Now
कार पलटने से एक किशोर की मौत, आठ घायल


हमीरपुर, 05 जून (हि.स.)। जलालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कानपुर से सरीला जा रही एक कार बिवांर सरीला मार्ग में थाना क्षेत्र जलालपुर के रंहटिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। उसमें सवार कानपुर नगर के जूही निवासी उवेद (13) की मृत्यु हो गयी। वहीं, पिता बब्लू, माँ पजाना, बहन आलिया, भाई हसन व मामा फैसल, मामी चांदनी घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये सीएचसी सरीला भेजा गया। हादसे में गंभीर रुप से घायल बब्लू के रिश्तेदार इसराइल, उसकी पत्नी रिहाना व सोनू पुत्र अहमद निवासी मांझखोर सरीला के गम्भीर चोटें आयी हैं। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story