तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला
WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला


तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला


वाराणसी, 10 जून (हि.स.)। शिवपुर थाना क्षेत्र के पिसौर पुल से गुजर रही तेज रफ्तार लक्जरी कार अचानक अनियंत्रित होकर वरूणा नदी में गिर गई। सोमवार को हुई घटना की जानकारी पाते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकलवाया। संयोग ही रहा कि कार चालक ने नदी में कूद कर अपनी जान बचा ली। सूचना पर कार चालक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

लहरतारा बौलिया निवासी आकाश गुप्ता अपनी टाटा सफारी स्टीम कार से सुबह सारनाथ स्थित ससुराल जाने के लिए घर से निकला। आकाश वाहन लेकर पिसौर पुल पर जैसे ही चढ़ा अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई कार वरूणा नदी में गिर गई। कार के नदी में गिरने से पहले ही आकाश कार से कूद गया। कार को नदी में गिरते देख नदी किनारे लोगों की भीड़ जुट गई। आकाश ने थोड़ा सामान्य होने पर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि संयोग ही रहा कि कार में चालक के अलावा कोई अन्य नहीं बैठा था, नहीं तो बड़ा हादसा तय रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story