महाराष्ट्र की तेज रफ्तार कार खड्ड में गिरकर पलटी, चालक की मौत
हमीरपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। हमीरपुर जिले में कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर रविवार को तेज रफ्तार कार 11 फीट खड्ड में गिर गई, जिससे उसमें सवार चालक की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के सात लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मवईया गांव के पास यह बीभत्स हादसा हुआ। महाराष्ट्र प्रदेश के भण्डारा निवासी कबीर सिद्दीकी अपने परिवार के साथ त्योहार की छुट्टी पर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह अजमेर शरीफ जा रहे थे। तभी आज उनकी जाइलो कार कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 पर मवईयां किनारे गहरे खड्ड में गिरकर पलट गई।
राहगीरों और ग्रामीणों की सूचना पर यूपी-112, कोतवाली पुलिस और नेशनल हाइवे अथॉरिटी के कर्मचारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। किसी तरह से कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर अपनी गाड़ियों और एम्बुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां कबीर सिद्दीकी (38) पुत्र कादिर सिद्दीकी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे में आसरा (8) पुत्री कबीर सिद्दीकी, बालाघाट मध्यप्रदेश निवासी फरहाना (45) पत्नी राजी खां, भण्डारा महाराष्ट्र निवासी रुकसाना बेगम (55) पत्नी कबीर सिद्दीकी, सैय्यद अबरार (30) पुत्र सईद अकबर अली, मोहम्मद हसनैन (14) पुत्र कबीर सिद्दीकी, रोहन सिद्दीकी (12) पुत्र कबीर सिद्दीकी, सबीना (35) पत्नी कबीर सिद्दीकी समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र से अजमेर जाने के लिए यह परिवार हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र में कैसे आ गया, जबकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से सीधे रास्ते भी जाया जा सकता था। यह परिवार कहीं और जाने के लिए गया था जहां से बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे में चढ़ने के लिए यह रास्ता चुना है। फिलहाल पुलिस ने हादसे में मृतक चालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि हादसे में कार के चालक की मौत हो गई है, वहीं इसमें सवार सात लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि हादसे के बाद कार खड्ड में गिरकर पलट गई थी, जिसे नेशनल हाइवे अथॉरिटी व कर्मचारियों की मदद से सीधा कराया गया। कार के अंदर स्टेरिंग सीट पर चालक फंस गया था। कार का गेट तुड़वाकर चालक को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों की हालत खतरे से बाहर है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।