तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,एक व्यक्ति की मौत,एक घायल

तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,एक व्यक्ति की मौत,एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई,एक व्यक्ति की मौत,एक घायल


वाराणसी,23 दिसम्बर (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भिजवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान नवापुरा सारनाथ निवासी प्रियांशु पटेल (42) के रूप में हुई। घायल कार चालक कानपुर निवासी नूरहसन है। दोनों कार से शहर आ रहे थे। मृतक प्रियांशु पटेल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। हादसे की जानकारी पर मृतक की पत्नी, मां और दो बच्चों के करुण क्रंदन और चीत्कार से माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। पड़ोसी महिलाएं उन्हें ढांढस देती रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story