तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुसी, दम्पति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुसी, दम्पति की मौत


मथुरा, 30 जुलाई(हि.स.)। जैंत थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास मंगलवार दोपहर ट्रक में पीछे से बाइक घुस गई। बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने चालक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शवों को अंत्य परीक्षण गृह भेजा है।

अलीगढ़ के करहला अकराबाद निवासी 36 वर्षीय विनीत अपनी पत्नी 34 वर्षीय पूजा के साथ मंगलवार काले रंग की स्पलेंडर बाइक से दोपहर करीब 12 बजे मथुरा की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक हाईवे पर खड़े लोडिंग ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवोंकाे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम गृह भेजने के साथ उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story